मैक्सिको की सीमा पर दीवार का विचार बरकरार : ट्रंप
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण को लेकर उनकी राय अपनी जगह कायम है और इसके लिए मैक्सिको ‘प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से’ भुगतान करेगा। ट्रंप ने इस बयान से अपने चीफ ऑफ स्टॉफ सेवानिवृत्त जनरल जॉन केली के कथन का प्रतिवाद कर दिया है।
केली ने कल ‘कांग्रेसनल हिस्पैनिक कॉकस’ के सदस्यों से कहा था कि सीमा पर कई ऐसे इलाके हैं जहां दीवार की जरूरत नहीं है और ट्रंप ने चुनाव अभियान के समय जब दीवार का वादा किया था तब उनको इस बारे में जानकारी नहीं थी।
केली ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति दीवार के निर्माण से जुड़ी अपनी सोच में आगे निकल गए हैं। उनके इस बयान को लेकर ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘दीवार की बात कायम है। पहले दिन से इसमें कोई बदलाव नहीं आया। उन इलाकों में दीवार बनाने का कभी इरादा नहीं रहा जो प्राकृतिक रूप से संरक्षित हैं।’ (भाषा)