शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (08:43 IST)

ट्रंप ने चीन को दंडित करने के लिए आयात पर लगाया 60 अरब डॉलर का शुल्क

ट्रंप ने चीन को दंडित करने के लिए आयात पर लगाया 60 अरब डॉलर का शुल्क - Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को चीन से आयात पर 60 अरब डॉलर का टैरिफ लगाया। उन्होंने अमेरिका की बौद्धिक संपदा को 'अनुचित' तरीके से जब्त करने को लेकर बीजिंग को दंडित करने के लिए यह कदम उठाया है।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम से दोनों देशों के बीच जारी तनाव के और अधिक बढ़ने की आशंका है।
 
बौद्धिक संपदा की चोरी के मामले की सात माह की जांच के बाद ट्रंप ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को चीन से आयात पर 60 अरब डॉलर का टैरिफ लागू करने को कहा है। ट्रंप ने कहा, ‘हमें बौद्धिक संपदा की चोरी की बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह हमें अधिक मजबूत, अधिक संपन्न देश बनाएगा।’ 
 
दूसरी तरफ चीन, अमेरिका के इस फैसले से बौखला गया है। चीन ने अमेरिका के इस कदम का कड़ा जवाब देने की बात कही है। ट्रंप के फैसले के जवाब में चीन अमेरिका के पोर्क, एल्मुनियम समेत अन्य सामानों पर टैरिफ बढ़ा सकता है। साफ है कि ट्रेड के मामले में अब दोनों देश आमने-सामने हैं।
 
गौरतलब है कि इससे पहले भी ट्रंप प्रशासन की तरफ से स्टील-एल्यूमीनियम समेत कई अन्य सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
घर में विस्फोट से पांच की मौत, 15 अन्य जख्मी