शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , सोमवार, 8 जनवरी 2018 (10:41 IST)

ट्रंप ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

ट्रंप ने पाकिस्तान को दी चेतावनी - Donald Trump
वॉशिंगटन। सीआईए के निदेशक माइक पोम्पियो के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को अपने देश में आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों को 'नेस्तनाबूद' करने को कहा है।
 
अमेरिका ने अफगान तालिबान एवं हक्कानी नेटवर्क आतंकवादी समूहों के साथ-साथ उनके पनाहगाहों को नष्ट करने में विफल रहने को लेकर पाकिस्तान को दी जाने वाली 2 अरब डॉलर के सुरक्षा सहयोग को फिलहाल रोकने का निर्णय किया है।
 
'सीबीएस' के अनुसार पोम्पियो ने कहा कि हम देख रहे हैं कि पाकिस्तान की ओर से देश के भीतर आतंकियों को पनाहगाह उपलब्ध कराया जाना जारी है, जो अमेरिका के लिए खतरा है।
 
उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तानियों को यह सूचित करने में अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहे हैं कि यह नहीं चलने वाला है, ऐसे में इस सशर्त सहायता के लिए हमने उन्हें एक मौका दिया है। अगर वे समस्या सुलझा लेते हैं तो हमें उनके साथ मिलकर काम करने में खुशी होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रंप की मानसिक स्थिरता के बारे में कोई भी सवाल नहीं उठाता : हेली