गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Death toll from western China earthquake rises to 93
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (13:02 IST)

पश्चिमी चीन में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 93

पश्चिमी चीन में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 93 - Death toll from western China earthquake rises to 93
बीजिंग। पश्चिमी चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है जबकि घटना में जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले हफ्ते सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें प्रांत के गांजे तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में बहुत अधिक नुकसान हुआ था।
 
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार बचाव दल ने कहा कि रविवार शाम तक 25 और लोगों के लापता होने की सूचना मिली। भारी बारिश और भूस्खलन के जोखिम के कारण बचे लोगों की तलाश और शवों की बरामदगी जटिल हो गई। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ निवासियों को अस्थायी आश्रयों में शरण लेना पड़ा।
 
भूकंप ने प्रांत की राजधानी चेंगदू को भी प्रभावित किया, जहां के निवासी सख्त शून्य-कोविड नीति के दायरे में हैं। इसका अर्थ है कि उन्हें अपनी इमारतों को छोड़ने की अनुमति नहीं है। ऑनलाइन वीडियो फुटेज में निवासी अपार्टमेंट परिसरों के सामने धातु निर्मित फाटकों को पीटते हुए और अपनी इमारतों को छोड़ने की मांग करते दिख रहे हैं।
 
चेंगदू की स्थानीय सरकार ने घोषणा की कि कुछ जिले जहां कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है, उन्हें सोमवार को फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि इसके 2.1 करोड़ निवासियों में से अधिकांश लॉकडाउन के अधीन हैं। शहर में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के सिर्फ 143 मामले सामने आए जिनमें से आधे से अधिक ऐसे लोग थे जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे।
 
चीन लॉकडाउन और बड़े पैमाने पर जांच की अपनी रणनीति पर अडिग है जबकि दुनिया के अन्य देशों ने प्रतिबंधों में ढील दी है। चीन की इस नीति से मौत के मामले कम हुए हैं लेकिन इससे लाखों लोगों को एक समय में हफ्तों या महीनों तक अपने घरों में बंद रहना पड़ता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
महारानी को श्रद्धांजलि देना है? ये होंगे नए नियम