• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cyber attack on Power Plant
Written By
Last Modified: काराकस , रविवार, 10 मार्च 2019 (09:32 IST)

ऊर्जा संयंत्र पर बड़ा साइबर हमला, अंधेरे में डूब गए इस देश के 21 राज्य

ऊर्जा संयंत्र पर बड़ा साइबर हमला, अंधेरे में डूब गए इस देश के 21 राज्य - Cyber attack on Power Plant
काराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा कि देश के विद्युत सुविधा केंद्र पर साइबर हमला किया गया जिससे इस हफ्ते के शुरू में प्रभावित बिजली आपूर्ति को बहाल करने में विभाग को बाधा पहुंची। स्थानीय मीडिया ने रविवार को मादुरो के हवाले से यह जानकारी दी।
 
मादुरो ने कहा कि शनिवार को देश के 70 प्रतिशत हिस्सों में बिजली आपूर्ति को आज बहाल कर लिया गया लेकिन अपराह्न एक सुविधा केंद्र पर दूसरा साइबर हमला किया गया जो अब तक सही तरीके से काम कर रहा था। इसकी वजह से दोपहर तक जो हमें सफलता मिली थी उसमें बाधा पहुंची है।
 
वेनेजुएला में अंधेरा छाया रहा, जैसा कि राष्ट्रीय बिजली आपूर्तिकर्ता कॉर्पोएलेक ने प्रमुख गुरि हाइड्रोइलेक्ट्रिक ऊर्जा संयंत्र में ‘खराबी’ की रिपोर्ट दी। मीडिया ने बाद में वेनेजुएला के 23 राज्यों में से 21 राज्य में बिजली आपूर्ति बाधित होने की रिपोर्ट दी।
 
मादुरो ने वेनेजुएला के खिलाफ विद्युत ऊर्जा युद्ध छेड़ने के लिए अमेरिका को दोषी ठहराया। अमेरिका में इस संकट में उसकी किसीप्रकार की भूमिका होने से साफ इंकार किया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बिजली आपूर्ति ठप होने से वेनेजुएला में हड़कंप, 15 मरीजों की मौत