सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Computer, OLED, Korean scientists, scientific study
Written By
Last Updated :सोल , सोमवार, 6 जून 2016 (20:28 IST)

अब कागज की तरह कम्प्यूटर को भी लपेटा जा सकेगा...

Computer
सोल। जल्द ही कागज के टुकड़े की तरह मोड़े जा सकने वाले कम्प्यूटर की परिकल्पना हकीकत बन सकती है। कोरियाई वैज्ञानिकों द्वारा विकसित कार्बनिक प्रकाश उत्सर्जक डायोड (ओएलईडी) तकनीक की मदद से बहुत अधिक पतले और बहुत कम वजन के कम्प्यूटरों का विकास संभव हो सकता है।
 
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि ओएलईडी की दक्षता बहुत अधिक होती है और यह ग्रेफीन का उपयोग पारदर्शी इलेक्ट्रोड के रूप में करता है।
 
ओएलईडी एक तरह के प्लास्टिक पदार्थ से बना होता है। इस पर बाद में ध्यान दिया गया जिसका उपयोग नए जमाने के डिस्प्ले निर्माण में संभव है।

इससे काम करते वक्त उपकरण को मोड़ना या यहां तक कि लपेटना भी संभव हो सकता है। इस अध्ययन का प्रकाशन 'नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल' में हुआ है। (भाषा)