• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China Mobile
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मई 2019 (16:40 IST)

चाइना मोबाइल को अनुचित तरीके से दबाने के लिए चीन ने अमेरिका की आलोचना की

China Mobile। चाइना मोबाइल को अनुचित तरीके से दबाने के लिए चीन ने अमेरिका की आलोचना की - China Mobile
बीजिंग। चीन ने अमेरिका पर उसकी दिग्गज कंपनी चाइना मोबाइल को अनुचित तरीके से दबाने का आरोप लगाया है। अमेरिकी नियामकों ने दूरसंचार कंपनी को राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता की वजह से परिचालन की अनुमति देने से इंकार कर दिया है।
 
संघीय संचार आयोग (एफसीसी) ने गुरुवार को कहा कि चाइना मोबाइल अमेरिका का स्वामित्व और नियंत्रण चीन सरकार के पास है। इस वजह से उसे अमेरिकी बाजार में अनुमति देने से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता और विधि प्रवर्तन का जोखिम पैदा होगा।
 
इस फैसले से चीन की दिग्गज दूरसंचार कंपनी के 8 साल से अमेरिकी बाजार में उतरने के प्रयास बेकार चले गए हैं। हालांकि यह फैसला हैरान करने वाला नहीं है। एफसीसी के चेयरमैन अजित पई ने पिछले महीने सार्वजनिक रूप से कंपनी के आवेदन का विरोध किया था।
 
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग श्वांग ने कहा कि हम अमेरिका से कहना चाहते हैं कि वह हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर चीन की कंपनियों को दबाने के गलत व्यवहार पर रोक लगाए। (भाषा)