Last Modified: काहिरा ,
शनिवार, 8 जुलाई 2017 (08:54 IST)
मिस्र में कार बम धमाके, 23 सैनिकों की मौत
काहिरा। मिस्र के उत्तरी सिनाई शहर में सेना के दो सुरक्षा नाकों पर हुए आत्मघाती कार बम हमलों में कम से कम 23 सैनिक मारे गए और 26 घायल हो गए हैं।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि रफा शहर की सीमा पर शुक्रवार को आतंकवादियों ने दो कार बम हमलों को अंजाम दिया है। कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
आईएस ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके लड़ाकों ने सेना को निशाना बनाया क्योंकि सेना आतंकवादी समूह के खिलाफ अभियान की तैयारी कर रही थी।
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में सिनाई में आईएस ने सुरक्षा नाके पर विस्फोट किया था जिसमें 17 सैनिक मारे गए थे। (वार्ता)