गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Canadian minister accused Amit Shah of inciting violence
Last Updated : गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 (00:00 IST)

कनाडा के मंत्री ने अमित शाह पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप

Amit Shah
कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह पर कनाडाई नागरिकों की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। मॉरिसन ने मंगलवार को एक संसदीय पैनल में यह बयान दिया। हालांकि इस दौरान मॉरिसन यह नहीं बता पाए कि उन्हें अमित शाह को लेकर ये जानकारी कैसे मिली।
खबरों के अनुसार, मॉरिसन ने यह खुलासा पब्लिक सेफ्टी और नेशनल सिक्योरिटी को लेकर बनी कनाडाई संसदीय समिति की सुनवाई में किया। मॉरिसन ने संसदीय पैनल में कहा कि उन्होंने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट को बताया था कि इस मामले में भारत के गृहमंत्री शामिल हैं।
मॉरिसन ने कहा कि अमेरिकी अखबार को भारत-कनाडा मीटिंग से जुड़ी जानकारी उन्होंने ही दी थी। मॉरिसन ने कहा, वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार ने मुझे फोन किया और पूछा कि क्या यह (अमित शाह) वही शख्स हैं। मैंने कहा कि हां, यह वही हैं।
संसदीय समिति की सुनवाई में कनाडाई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। उन्होंने भारत सरकार के एजेंटों द्वारा कनाडा में चुनावी हस्तक्षेप और आपराधिक गतिविधियों से संबंधित प्रश्नों का उत्तर दिया। (इनपुट एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour