• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in toilet of Colombia shoping mall
Written By
Last Modified: बोगोटा , रविवार, 18 जून 2017 (07:52 IST)

शॉपिंग मॉल के शौचालय में धमाका, महिला की मौत

Blast in shoping mall
बोगोटा। कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक शॉपिंग सेंटर के महिला शौचालय में हुए धमाके से तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
 
बोगोटा के मयर इनरिक पेनालोसा ने हमले की निंदा की है। उन्होंने बताया कि लोग फादर्स डे से एक दिन पहले एंडिनो शापिंग सेंटर में गिफ्ट लेने आए हुए थे। उसी दौरान दूसरे तल पर मौजूद महिलाओं के शौचालय में जोरदार धमाका हुआ।
 
पुलिस ने बताया कि विस्फोटक सामग्री को शौचालय में छुपाया गया था। कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुयल सांतोस ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। 
ये भी पढ़ें
अंतिम विदाई के वक्त याद आया शहीद का यह फेसबुक पोस्ट, नम हुई आंखें..