मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in cracker godown, Mexico
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (10:10 IST)

मैक्सिको में पटाखों के गोदामों में विस्‍फोट, 24 लोगों की मौत

मैक्सिको में पटाखों के गोदामों में विस्‍फोट, 24 लोगों की मौत - Blast in cracker godown, Mexico
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के मध्य हिस्से में पटाखों के गोदामों में एक के बाद एक हुए कई विस्फोटों में कम से कम 24 लोगों की जान चली गई। उनमें ऐसे लोग भी हैं, जो राहत एवं बचाव में जुटे थे।


टूलटेपेक शहर में स्थानीय समयानुसार, सुबह साढ़े नौ बजे पहला विस्फोट हुआ और फिर आग अन्य गोदामों तक फैल गई। पुलिस और अग्निशमन दल आग बुझाने के प्रयास में लगे थे।

रेडक्रॉस ने ट्वीट किया है कि आज सुबह आग में पुलिस और अग्निशमनकर्मियों समेत जिन लोगों की जान चली गई, उस पर हमें गहरा दुख है। (वार्ता)