कनाडा में भारतीय रेस्त्रां में विस्फोट, 15 लोग घायल
टोरंटो। कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक भारतीय रेस्त्रां में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 15 लोग घायल हो गए। ‘सीबीसी न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को टोरंटो ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
पील पाराचिकित्सक ने बताया कि घटना गुरुवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े दस बजे ‘बॉम्बे भेल’ रेस्त्रां में हुई। यह रेस्त्रां हुरोंटारियो स्ट्रीट एवं एगलिंटन एवेन्यू ईस्ट के इलाके में स्थित है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस इसे संदिग्ध घटना बता रही है।
बहरहाल फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के वक्त रेस्त्रां के अंदर कितने लोग मौजूद थे। रिपोर्ट के अनुसार, रेस्त्रां को खाली करा लिया गया है और जांच होने तक प्लाजा को सील किए जाने की संभावना है। (भाषा)