गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bitcoin, Digital Currency Bitcoin, US Exchange
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (20:32 IST)

बिटकॉइन अमेरिका के एक्सचेंज में 18000 डॉलर पर पहुंचा

बिटकॉइन अमेरिका के एक्सचेंज में 18000 डॉलर पर पहुंचा - Bitcoin, Digital Currency Bitcoin, US Exchange
न्यूयॉर्क। अमेरिका के एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने के बाद डिजिटल मुद्रा बिटकॉइन 18000 डॉलर के स्तर तक पहुंच गया। कुछ निवेशकों ने इसे हाथों-हाथ लेते हुए बहुत रुचि दिखाई, वहीं कुछ ने इसे हवा का बुलबुला समझते हुए इससे दूर बनाए रखी।


विवादों में घिरा बिटकॉइन शिकागो बोर्ड वायदा एवं विकल्प एक्सचेंज (क्बो) पर सूचीबद्ध हुआ और शाम छह बजे (2300 जीएमटी) इसका वायदा भाव 15,000 डॉलर पर बोला गया। क्बो की वेबसाइट को बड़ी भारी मात्रा में इस्तेमाल करने से यह ठप पड़ गई लेकिन क्बो का कहना है कि इसमें कारोबार एक अलग प्रणाली पर चलता रहा और यह वेबसाइट के प्रभाव से अप्रभावित रहा।

17 जनवरी के वायदा कारोबार में अंतरराष्ट्रीय मानक समयानुसार 3 बजकर 20 मिनट पर बिटकॉइन 17,750 डॉलर प्रति इकाई पर कारोबार कर रहा था और अनियमित इंटरनेट मंच पर यह बाद में 18,000 डॉलर प्रति इकाई तक पहुंच गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तेलुगु अभिनेता विजय साई ने 'खुदकुशी' की