• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ban from hijab is lifted from schools of Kenya
Written By
Last Modified: जोहानसबर्ग , शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (10:20 IST)

केन्या में स्कूलों में हिजाब पहनने पर लगी रोक हटी

केन्या में स्कूलों में हिजाब पहनने पर लगी रोक हटी - Ban from hijab is lifted from schools of Kenya
जोहानसबर्ग। अफ्रीकी देश केन्या में मुस्लिम छात्राओं का ईसाई स्कूलों में हिजाब पहनकर जाने पर लगी रोक हटा ली गई है।
 
सूत्रों के अनुसार केन्या की एक अदालत ने मुस्लिम छात्राओं का ईसाई स्कूलों में हिजाब पहनकर जाने पर लगी रोक हटा दी है। मुस्लिम छात्राएं अब ईसाई स्कूलों में हिजाब पहनकर जा सकती हैं। अदालत ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को विविधता और भेदभाव का विरोध करने वाले सिद्धांतों को अपनाना चाहिए। 
 
गौरतलब है कि केन्या के डुआडाब शहर में गिरजाघर से सहायता प्राप्त एक स्कूल ने मुस्लिम छात्राओं को स्कूल पोशाक के साथ हिजाब पहनने पर रोक लगा दी थी। स्कूल प्रबंधन का तर्क था कि इससे छात्राओं के बीच मनमुटाव और असामंजस्य पैदा होता है।
 
केन्या में राज्य संचालित स्कूलों में छात्राओं के हिजाब पहनने की पहले से ही अनुमति है। अब केन्या में ईसाई स्कूलों को सरकारी स्कूलों जैसी नीति का पालन करना होगा। केन्या में 11 प्रतिशत मुसलमान हैं और 83 प्रतिशत ईसाई हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में सीआरपीएफ शिविर पर आतंकवादी हमला