• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Awami League claims, 400 people of Hasina party killed in Bangladesh
Last Modified: बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (14:07 IST)

अवामी लीग का दावा, बांग्लादेश में हसीना की पार्टी के 400 लोगों की हत्या

अवामी लीग का दावा, बांग्लादेश में हसीना की पार्टी के 400 लोगों की हत्या - Awami League claims, 400 people of Hasina party killed in Bangladesh
Sheikh Hasina workers killed in Bangladesh: बांग्लादेश में हिन्दुओं समेत अल्पसंख्यकों को तो निशाना बनाया ही जा रहा है, वहां पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी चुन-चुनकर ठिकाने लगाया जा रहा है। हसीना की पार्टी अवागी लीग का दावा है कि जुलाई से लेकर अब तक उसके 400 कार्यकर्ताओं का कत्ल कट्टरपंथियों के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कार्यकाल में हुआ है।
 
कौन है हत्यारा : उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट छात्र आंदोलन की आड़ में किया गया था। तख्तापलट के समय बांग्लादेश में काफी हिंसा हुई थी। शेख हसीना वहां से भागकर भारत आ गई थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अवामी लीग ने दावा किया है कि जुलाई से लेकर अब तक उसके 400 कार्यकर्ताओं को कट्‍टरपंथियों ने मौत के घाट उतार दिया।  ALSO READ: बांग्लादेशी प्रोफेसर ने उगला जहर, भारत को बताया Bangladesh और पाक का दुश्मन
 
394 लोगों की लिस्ट जारी : अवामी लीग के सदस्यों का आरोप है कि उनके ज्यादातर कार्यकर्ताओं की हत्या जमात ए इस्लामी के लोगों ने कराई हैं। लीग के मुताबिक जमात ए इस्लामी के स्टूडेंट बिंग ने इन हत्याओं को अंजाम दिया है। हसीना की पार्टी के लोगों ने 394 लोगों की लिस्ट जारी की है, जिनकी जुलाई से अब हत्या हो गई। लीग के कार्यकर्ताओं ने आशंका जताई है कि यह संख्या शुरुआती आंकड़ा है, इसमें और इजाफा देखने को मिल सकता है। अवामी लीग कार्यकर्ता जल्द ही और लिस्ट जारी करेंगे। ALSO READ: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को बयां करती एक रिपोर्ट, भारत के लिए भी खतरा
 
उल्लेखनीय है कि शेख हसीना इस समय भारत में है। उनको लेकर भी भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार चाहती है भारत हसीना को उसे सौंप दे। हसीना भी एक वर्चुअल कार्यक्रम में बांग्लादेश में हिन्दुओं की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर कर चुकी हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
उच्च वेतन पर पेंशन, EPFO ने नियोक्ताओं से मांगा विवरण, कितने आवेदन आए