गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. aung san suu kyi on rohingya muslim
Written By
Last Modified: यंगून , सोमवार, 28 अगस्त 2017 (12:04 IST)

आंग सान सू ची ने हिंसा के लिए रोहिंग्या मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराया

आंग सान सू ची ने हिंसा के लिए रोहिंग्या मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराया - aung san suu kyi on rohingya muslim
म्यामांर की नेता आंग सान सू ची ने सोमवार को रोहिंग्या मुस्लिम लड़ाकों पर संकटग्रस्त राखिन प्रांत में हालिया हिंसा के दौरान घरों को जलाने और बाल सैनिकों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उग्रवादियों ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।
 
राखिन राज्य में शुक्रवार से एक बार फिर हिंसा तेज हो गई जब उग्रवादियों ने घात लगा कर ताजा हमले किए। हिंसा में 80 उग्रवादियों सहित 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और हजारों रोहिंग्या नागरिकों ने समीपवर्ती बांग्लादेश की ओर पलायन किया है। कुछ स्थानीय बौद्यों और हिंदुओं ने अन्य शहरों और मठों में शरण ली है।
 
हालिया दिनों में तेज हुई हिंसा के लिए दोनों पक्ष एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हैं। आरोपों की पुष्टि करना मुश्किल है क्योंकि हिंसा कई ऐसे गांवों में हो रही है जहां पहुंच पाना बहुत मुश्किल है।
 
सू ची द्वारा सीधे संचालित सरकारी विभाग ‘स्टेट काउंसेलर्स ऑफिस’ ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए कई बयान जारी किए हैं जिनमें उन नागरिकों के तस्वीरें भी हैं जिन्हें उग्रवादियों ने कथित तौर पर गोली मारी।
 
सोमवार को नवीनतम बयान में कार्यालय ने कहा, ‘‘आतंकवादी बच्चों को आगे कर सुरक्षा बलों से लड़ रहे हैं तथा अल्पसंख्‍यक बहुल गांवों में आग लगा रहे हैं।’
 
लड़ाई के पीछे मौजूद उग्रवादी समूह अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी (एआरएसए) ने आज पलटवार करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट @एआरएसए_ऑफिशियल के माध्यम से आरोप लगाया, ‘रोहिंग्या गांवों पर छापा मारने के दौरान बर्मा के क्रूर सैनिकों के साथ राखिन (बौद्ध) चरमपंथियों ने रोहिंग्या गांवों पर हमला किया, रोहिंग्याओं की संपत्ति लूट ली और बाद में रोहिंग्याओं के घरों को जला दिया।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
डोकलाम पर भारत की बड़ी जीत, पीछे हटेगा चीन...