शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Argentina economic crises
Written By
Last Modified: ब्यूनस आयर्स , रविवार, 17 जून 2018 (12:45 IST)

अर्जेंटीना में आर्थिक संकट, हटाए जाएंगे ऊर्जा तथा उत्पादन मंत्री

अर्जेंटीना में आर्थिक संकट, हटाए जाएंगे ऊर्जा तथा उत्पादन मंत्री - Argentina economic crises
ब्यूनस आयर्स। आर्थिक संकट से जूझ रही अर्जेंटीना की सरकार ने शनिवार को कहा कि वह अपने ऊर्जा और उत्पादन मंत्रियों को हटाएगी।
 
सरकार ने एक बयान जारी कर बताया कि जुआन जोस अरंगुरेन को हटाकर जेवियर इगुआसेल को ऊर्जा मंत्री बनाया जाएगा, वहीं उत्पादन मंत्री फ्रांसिस्को काबरेरा की जगह पूर्व राष्ट्रपति एडुआर्डो डुहाल्डे नए उत्पादन मंत्री होंगे।
 
राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री की सरकार ने अत्यधिक मौद्रिक अस्थिरता होने के कारण कई सप्ताह की उथल-पुथल के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से 1,000 करोड़ डॉलर ऋण की मांग की है।
 
अर्जेंटीना के केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष फेडेरिको स्टरजेनेगर ने 2 दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था ताकि केंद्रीय बैंक और बाजार पर लोगों का विश्वास लौट सके। (वार्ता)