टोकियो के बाहर आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की कोई चेतावनी नहीं
टोकियो। जापान में टोकियो के बाहर शनिवार शाम 5.9 तीव्रता का भूकंप आया जिससे राजधानी में भवन हिल गए लेकिन सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप 8 बजकर 23 मिनट पर आया। इसका केंद्र होंशु के पूर्वी तट पर 39 किलोमीटर की गहराई पर था।
जापान की मौसम एजेंसी ने कहा कि सुनामी की चेतावनी नहीं की जा रही है। जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। टोकियो के बाहर चीबा क्षेत्र के बाशिंदों को तेज झटके महसूस हुए। कुछ ने कहा कि भूकंप के चलते अलमारियों से सामान नीचे गिर गए।
सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने कहा कि इस क्षेत्र में परमाणु संयंत्रों में कोई परेशानी आने की खबर नहीं है। वैसे राजधानी के बाहर नारिता हवाई अड्डे पर कुछ देर के लिए परिचालन स्थगित कर दिया गया। (भाषा)