रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. American Embassy mourns the death of Indian soldiers
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 जून 2020 (17:36 IST)

गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों की वीरता को भुलाया नहीं जा सकेगा, अमेरिकी दूतावास ने जताया शोक

गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों की वीरता को भुलाया नहीं जा सकेगा, अमेरिकी दूतावास ने जताया शोक - American Embassy mourns the death of Indian soldiers
नई दिल्ली। अमेरिकी दूतावास ने पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों की मौत पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनकी वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने ट्वीट किया, भारत में अमेरिकी मिशन उन सैनिकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है जिन्होंने गलवान में प्राण न्योछावर किए। उनकी वीरता और साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

झड़प में चीनी पक्ष की ओर से हताहत हुए लोगों की संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है। हालांकि एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकारी सूत्रों ने दावा किया कि मारे गए और गंभीर रूप से घायल हुए सैनिकों की कुल संख्या 35 हो सकती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय वायुसेना का बाहुबली हेलीकॉप्टर Apache और फाइटर जेट लद्दाख के आसमान में