शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. भारत-पाक के बीच संघर्षविराम समझौते का अमेरिका ने किया स्वागत
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (09:07 IST)

भारत-पाक के बीच संघर्षविराम समझौते का अमेरिका ने किया स्वागत

Indo Pak | भारत-पाक के बीच संघर्षविराम समझौते का अमेरिका ने किया स्वागत
वॉशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तथा अन्य क्षेत्रों में संघर्षविराम के सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने के भारत और पाकिस्तान की सेनाओं की घोषणा का स्वागत किया है। सांसद ने यह भी उम्मीद जताई कि यह तनाव को कम करने की दिशा में पहला कदम साबित होगा। व्हाइट हाउस ने कहा था कि यह कदम दक्षिण एशिया में व्यापक शांति और स्थिरता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
प्रतिनिधि सभा में विदेश मामलों की एक अहम समिति के अध्यक्ष एवं सांसद ग्रिगोरी मीक्स ने कहा कि मैं भारत और पाकिस्तान की सरकारों की अपनी साझा सीमा पर संघर्षविराम को लेकर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने की घोषणा का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह तनाव को कम करने की दिशा में पहला कदम साबित होगा।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अन्य क्षेत्रों में संघर्षविराम संबंधी सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने पर गुरुवार को सहमति जताई और इस संबंध में संयुक्त बयान भी जारी किया। 'हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन' ने भी इस बयान का स्वागत किया और पाकिस्तान से अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने, आतंकवादी संगठनों को धन तथा उन्हें समर्थन देना बंद करने और भारत पर सीमापार से आतंकवादी हमले बंद करने की मांग की।
ये भी पढ़ें
Today Petrol-Diesel prices : 3 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल में उबाल, दिल्ली में पेट्रोल 91 रुपए के पार, पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कब घटेंगी कीमतें