• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Air China attendant hostage with fountain pen, forces flight to divert
Written By
Last Modified: बीजिंग , रविवार, 15 अप्रैल 2018 (15:58 IST)

फ्लाइट अटेंडेंट को यात्री ने बनाया बंधक, विमान का मार्ग बदला

Air China attendant
बीजिंग। बीजिंग की ओर जा रहे एयर चाइना के एक विमान का मार्ग बदलकर रविवार को उसे मध्य चीन की ओर भेजा गया, क्योंकि एक यात्री ने फाउंटेन पेन को हथियार की तरह इस्तेमाल करते हुए एक फ्लाइट अटेंडेंट को बंधक बनाने की कोशिश की थी। देश के सिविल एविएशन प्राधिकरण ने यह बताया।
 
अधिकारियों ने उक्त घटना को 'गैरकानूनी दखल' बताया जिसके बाद सुबह 10 बजे विमान को झंगझाऊ शहर में उतारा गया। विमान संख्या 1350 के सभी यात्री और क्रू सदस्य इससे सुरक्षित उतरे। विमान ने हुआन प्रांत के चांगशा शहर से सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरी थी और इसे बीजिंग में सुबह 11 बजे उतरना था। 
 
चीन के सिविल एविएशन प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट पर एक वक्तव्य में कहा कि एक पुरुष यात्री ने एक फ्लाइट अटेंडेंट को बंधक बना लिया जिसके बाद विमान का मार्ग परिवर्तित किया गया। इसके अतिरिक्त और कोई जानकारी नहीं दी गई। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
अब आ गई स्मार्ट ज्वेलरी, खतरे को भांपकर देगी अलर्ट