इक्वाडोर में जारी विरोध प्रदर्शन में 7 की मौत, 1340 घायल
ब्यूनस आयर्स। इक्वाडोर में जारी विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है जबकि 1340 लोग घायल हुए हैं। प्रशासनिक कार्यालय ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि कुल 1,152 लोगों को हिरासत में लिया गया है, 7 की मौत हुई है और 1,340 लोग घायल हैं। पहले मिली रिपोर्टों में 5 प्रदर्शनकारियों मारे जाने की बात कही गई थी।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर के शुरू से ही इक्वाडोर में व्यापक स्तर प्रदर्शन हो रहे हैं। राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने दशकों पुरानी ईंधन सब्सिडी को समाप्त कर दिया था और कहा था कि देश अब इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता है जिसके बाद हजारों लोगों ने सरकार के आर्थिक सुधारों के विरोध में रैली निकाली।
इक्वाडोर के अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने कहा कि गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों पर आतंकवाद के आरोप लगाए गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने लोगों के जीवन को संकट में डाला और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है।