रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 5G remote surgery on pigs in China
Written By

चीन ने किया कमाल, 5G की मदद से सुअर पर हुई पहली रिमोट सर्जरी

चीन ने किया कमाल, 5G की मदद से सुअर पर हुई पहली रिमोट सर्जरी - 5G remote surgery on pigs in China
बिजिंग। चीन के दक्षिण-पूर्वी प्रांत फुझियान के फुझोऊ में एक सुअर पर 5G मोबाइल नेटवर्क टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर दुनिया की पहली रिमोट सर्जरी की गई। यह सर्जरी पूरी तरह सफल रही। सुअर पर किए गए इस सफल प्रयोग के बाद दावा किया जा रहा है कि 5G की मदद से इंसानों की भी रिमोट सर्जरी की जा सकेगी।
 
चीन में फ़ुज़ियान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत में एक सर्जन ने लगभग 30 मील दूरी से एक प्रयोगशाला में सुअर की सर्जरी की। इसके लिए 5G की मदद से एक लिंक बनाई गई। दूर बैठे सर्जन रोबोटिक आर्म को 5G नेटवर्क के जरिए कमांड दे रहे थे। रोबोटिक आर्म्स सिर्फ 0.1 सेकंड में ही सर्जन की कमांड लेकर रिएक्ट कर देती थी। सर्जरी के माध्यम से सुअर के लिवर को हटाना था, यह कार्य सफलतापूर्वक किया गया।
 
रिमोट सर्जरी के लिए 5G नेटवर्क का उपयोग करने का बड़ा फायदा यह है कि यह कम समय में ही कमांड ले लेता है। 5G टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसी जगहों पर भी जाकर सर्जरी की जा सकती है, जहां सर्जन या डॉक्टर का पहुंचना संभव नहीं हो पाता। इस सर्जरी के माध्यम से कई मरीजों को जीवनदान मिल सकेगा। 4G की तुलना में 5G के जरिए सर्जरी करने में 20 गुना ज्यादा तेजी आएगी।
 
इस तरह की सर्जरी में मात्र चार वस्तुओं के आवश्यकता होती है। इनमें एक मरीज, एक सर्जन, एक रोबोट और बहुत तेज और बुलेट प्रूफ इंटरनेट कनेक्शन लगता है। इनमें से तीन तो आसानी से उपलब्ध है। चीन ने चौथे तत्व की उपलब्धता को सुनिश्चित कर इस कारनामे को अंजाम दिया। 
ये भी पढ़ें
गायक सोनू निगम की हत्या कराना चाहते थे बाल ठाकरे, राणे का आरोप