रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 2 UN peacekeepers killed, 10 hurt in northern Mali
Written By
Last Modified: बामको , शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (10:17 IST)

माली हमले में 2 शांतिरक्षकों की मौत, 10 घायल

माली हमले में 2 शांतिरक्षकों की मौत, 10 घायल - 2 UN peacekeepers killed, 10 hurt in northern Mali
बामको। पूर्वोत्तर माली में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के एक शिविर पर हुए हमले के दौरान शुक्रवार को 2 शांतिरक्षकों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। वहां स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन ने एक बयान में यह जानकारी दी।
 
बयान के मुताबिक शांतिरक्षक शाम करीब 6.45 बजे मोर्टार फायर की जद में आ गए। इस मिशन को एमआईएनयूएसएमए के नाम से जाना जाता है। इसमें कहा गया है कि शुरुआती आकलन के मुताबिक 2 शांतिरक्षक मारे गए जबकि 10 अन्य घायल हो गए। बयान में बताया गया कि यह कैंप अगुऐलहोक में स्थित है।
 
माली सबसे खतरनाक संयुक्त राष्ट्र मिशनों में से एक है, जहां वर्ष 2013 से अब तक 2013 शांतिरक्षक मारे जा चुके हैं। देश में एमआईएनयूएसएमए के तहत करीब 12,500 सुरक्षा बल हैं और इसके अलावा जेहाद विरोधी अभियान में शामिल 4000 फ्रांसीसी जवान भी उनकी मदद के लिए तैनात हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जेल में कैसे कटी सलमान की रात...