गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 11 Indians killed in Georgia mountain resort due to carbon monoxide poisoning
Last Updated : सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (23:07 IST)

जॉर्जिया में बड़ी घटना, रिसॉर्ट में मृत पाए गए 11 भारतीय, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बताया जा रहा है कारण

जॉर्जिया में बड़ी घटना, रिसॉर्ट में मृत पाए गए 11 भारतीय, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बताया जा रहा है कारण - 11 Indians killed in Georgia mountain resort due to carbon monoxide poisoning
जॉर्जिया के गुडौरी में स्थित एक पहाड़ी रिसॉर्ट में 11 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। पूर्व सोवियत देश की स्थानीय मीडिया खबरों के मुताबिक 11 भारतीय लोगों की मौत संभवतः जहरीले कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण हुई है।
 
जॉर्जिया के गुडौरी के पहाड़ी रिसॉर्ट में कुल 12 लोग मृत पाए गए थे जिनमें से 11 लोग भारतीय थे। जानकारी के मुताबिक, जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है कि किसी भी पीड़ित पर हिंसा या शारीरिक चोट के कोई निशान नहीं थे। मृत्यु का सटीक कारण पता करने के लिए एक फोरेंसिक टेस्ट भी किया गया है। 
 
क्या कहा भारतीय मिशन ने : जॉर्जिया के पर्वतीय रिसॉर्ट गुदौरी के एक रेस्तरां में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए। यहां स्थित भारतीय मिशन ने यह जानकारी दी। जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुरुआती जांच में किसी भी तरह की चोट या हिंसा के कोई संकेत नहीं मिले। स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि सभी पीड़ितों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता से हुई है।
 
त्बिलिसी में स्थित भारतीय मिशन ने कहा कि सभी 12 पीड़ित भारतीय नागरिक थे। हालांकि, जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मृतकों में 11 विदेशी हैं जबकि एक उसका नागरिक था। बयान के मुताबिक, सभी मृतक उक्त भारतीय रेस्तरां में बतौर कर्मचारी काम कर रहे थे और उनके शव दूसरी मंजिल पर स्थित शयन कक्षों में पाए गए। 
 
भारतीय मिशन ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘मिशन को अभी-अभी जॉर्जिया के गुदौरी में 12 भारतीय नागरिकों की मौत की जानकारी मिली है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। मिशन मारे गए भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। हर संभव सहायता दी जाएगी।’’
रेस्तरां की दूसरी मंजिल पर पाए गए
जानकारी के मुताबिक, भारतीय नागरिकों के शव रेस्तरां की दूसरी मंजिल पर रेस्ट एरिया में पाए गए हैं। सभी लोग वहीं पर कार्यरत थे। आपको बता दें कि गुडौरी जॉर्जिया में ग्रेटर काकेशस पर्वत श्रृंखला पर स्थित एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है। इस मामले में जांच की कार्रवाई की जा रही है।

क्या बोली पुलिस : स्थानीय पुलिस ने जॉर्जिया की आपराध संहिता की धारा 116 के तहत जांच शुरू की है। यह धारा लापरवाही से मौत से जुड़ी है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, शयन कक्षों के पास एक बंद स्थान में विद्युत जनरेटर रखा गया था, जिसे संभवतः शुक्रवार रात को विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद चालू किया गया था। उसने बताया कि ‘मौत का सटीक कारण’ जानने के लिए फोरेंसिक जांच भी की जा रही है। इनपुट एजेंसियां   Edited by : Sudhir Sharma