शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 10 killed in Firing in super market
Written By
Last Updated : रविवार, 15 मई 2022 (09:33 IST)

बॉडी आर्मर पहने सुपर मार्केट में घुसा, गोलीबारी में 10 की मौत

USA
वाशिंगटन। अमेरिका के बफेलो स्थित एक सुपरमार्केट में शनिवार को गोलीबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं।
 
स्थानीय समाचार एजेंसी बफेलो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। एजेंसी ने पुलिस के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि बॉडी आर्मर पहने एक व्यक्ति दोपहर 2:30 के बाद एक टॉप फ्रेंडली मार्केट में घुसा और गोलीबारी शुरू कर दी। इसके कारण एक पुलिस अधिकारी सहित 10 लोग मारे गए और तीन घायल हो गए।
 
खबरों के मुताबिक, हमलावर ने टॉप्स फ्रेंडली मार्केट में ज्यादातर अश्वेत खरीदारों और कर्मचारियों को निशाना बनाया। कम से कम दो मिनट तक उसने स्ट्रीमिंग मंच ‘ट्विच’ पर गोलीबारी का प्रसारण किया। हालांकि, इस मंच ने तुरंत ही उसका प्रसारण रोक दिया।
 
पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने से पहले हमलावर ने 11 अश्वेत और दो श्वेत लोगों को गोली मारी। बाद में वह एक न्यायाधीश के समक्ष पेश हुआ और उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
 
गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि यह शख्स, यह श्वेत वर्चस्ववादी, जिसने एक निर्दोष समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध को अंजाम दिया है, वह अपनी बाकी की पूरी जिंदगी जेल की सलाखों के पीछे काटेगा।'