तमिलों से चौकस रहें-श्रीलंकाई कमांडर
श्रीलंकाई सेना के शीर्ष कमांडर ने देश के तमिलों को आगाह किया है कि वे कठिन परिश्रम से अर्जित शांति को भंग करने की कोशिश करने वालों से सतर्क रहें।जफना के कमाण्डर मेजर जनरल महिन्दा हाथुरूसिंघे ने पूर्व लिट्टे लड़कों को पुनर्वास के लिए अनुदान वितरित करने के बाद स्थानीय लोगों से बातचीत में यह कहा। उन्होंने कहा कि सामान्य स्थिति को बिगाडने की बजाय जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहिए।हाथुरूसिंघे ने कहा- ‘तमिलों के कई गुट कठिन परिश्रम से अर्जित शांति की प्रक्रिया में अड़चन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें शांति में खलल डालने की बजाय शांति से जीवनयापन कर रहे श्रीलंका के लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।’ उन्होंने कहा लिट्टे के पृथक राज्य के लिए लड़ाई में श्रीलंका के सभी समुदायों ने तकलीफ उठाई है। अब विगत के अंधकार युग को भूलकर एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होने का समय है। (भाषा)