मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. PeekabooPumpkin, Social Media, Unwanted Hair
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (16:06 IST)

‘दाढ़ी’ में कोई महिला कैसी नजर आएगी, लेकिन ‘मर्दों’ को बेहद पसंद है ये ‘दाढ़ी वाली महिला’

‘दाढ़ी’ में कोई महिला कैसी नजर आएगी, लेकिन ‘मर्दों’ को बेहद पसंद है ये ‘दाढ़ी वाली महिला’ - PeekabooPumpkin, Social Media, Unwanted Hair
आमतौर पर मर्द खूबसूरत महिलाएं को पसंद करते हैं, लेकिन आजकल मर्दों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्‍हें दाढ़ी वाली महिला भी पसंद आ सकती है।

दरअसल, सोशल मीडि‍या में आजकल इस महिला के बेहद चर्चे हैं। PeekabooPumpkin नाम से सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट चलाने वाली महिला की खासियत है, उसकी चिन पर दिखने वाले लंबे बाल।

एक महिला दाढ़ी में कैसी नजर आती होगी, शायद थोडी अजीब और अग्‍ली ही। लेकिन जानकर हैरान रह जाएंगे कि मर्दों को यह महिला बेहद पसंद आ रही है।

शरीर पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं कई तरह के तरीके अपनाती हैं। लेकिन इस महिला को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसके चेहरे पर अनचाहे बाल हैं। अमेरिका की रहने वाली इस महिला के चेहरे पर मर्दों जैसी दाढ़ी है, जिसे वो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से फ्लॉन्ट करती है।

महिला सोशल मीडिया पर PeekabooPumpkin नाम से है। उसने प्राकृतिक तौर बढ़ने वाली अपनी दाढ़ी को एक्सेप्ट कर के इसे लोगों के सामने फ्लॉन्ट करना शुरू कर दिया। महिला लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है और उसके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं।

बोल्ड फोटोग्राफ्स सेल करने वाली एडल्ट साइट OnlyFans पर भी महिला मौजूद है और मर्दों को उसके फोटोग्राफ्स में अच्छी-खासी दिलचस्पी है।

36 साल की महिला इस के TikTok पर करीब 51 हज़ार फॉलोअर्स हैं। उसके वीडियो को 4 लाख 74 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। Adult Site OnlyFans पर भी उसका अकाउंट “hairy bearded BBW” नाम से है और अपनी बोल्ड तस्वीरें बेचकर महिला अच्छी कमाई कर लेती है। वो हर महीने कंटेंट देने के लिए करीब 900 रुपये चार्ज करती है। कमाल की बात तो यह है कि कई लोग तो उसे डेट पर ले जाने के लिए भी प्रपोज़ करते हैं।
ये भी पढ़ें
फारूक अब्दुल्ला का सवाल, बालाकोट से क्या बदला? क्या पाक से जमीन का कोई टुकड़ा वापस मिला...