रामकृष्ण मिशन का शीतकालीन राहत कार्य
इंदौर। रामकृष्ण मिशन द्वारा शीतकालीन राहत कार्य 'शिव भावे जिव सेवा' प्रत्येक मनुष्य को शिव मानकर उसकी सेवा करना है। इसी उद्देश्य रविवार को रामकृष्ण मिशन, इंदौर के तत्वावधान में शीतकालीन राहत कार्य संपन्न हुआ।
इसमें 411 गरीब परिवारों को 800 कंबल, 350 साड़ियां एवं मिठाइयां वितरित किए गए। समस्त कार्यक्रम आश्रम के सचिव स्वामी निर्विकारानंदजी महाराज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।