• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Sumitra Mahajans statement on changing the name of Indore
Written By
Last Modified: रविवार, 28 नवंबर 2021 (18:58 IST)

इंदौर के नाम बदलने पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

इंदौर के नाम बदलने पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान - Sumitra Mahajans statement on changing the name of Indore
भोपाल। देशभर में कई शहर और जगहों के नाम बदलने के बाद अब मध्यप्रदेश में इन दिनों नाम बदलने की चर्चाएं जोरों पर हैं। 
 
अब देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का भी नाम बदलने की चर्चा चली थी। इंदौर का नाम बदल कर अहिल्याबाई नगर कर दिया जाएगा। इस पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। 
 
इसी कड़ी में इंदौर से आठ बार की सांसद रहीं व पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का भी बयान सामने आया है। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भोपाल में अलग-अलग मुद्दों पर बयान दिया है।
 
भाजपा के प्रशिक्षण अभियान से लेकर इंदौर के नाम बदलने की चर्चाओं पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि इंदौर का नाम बदलने की आवश्यकता नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि इंदौर को अहिल्या नगरी कहते हैं। नाम बदलने की जरूरत ही नहीं। पहले ही इंदौर इस नाम से जाना जाता है।
ये भी पढ़ें
त्रिपुरा में नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत, PM मोदी ने कही बड़ी बात