गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Kartik Joshi of Indore reached Kanpur village by running
Last Updated :कानपुर , बुधवार, 17 जनवरी 2024 (23:53 IST)

इंदौर के कार्तिक जोशी पहुंचे कानपुर देहात, दौड़कर पूरी करेंगे 1008 KM की अयोध्‍या यात्रा

इंदौर के कार्तिक जोशी पहुंचे कानपुर देहात, दौड़कर पूरी करेंगे 1008 KM की अयोध्‍या यात्रा - Kartik Joshi of Indore reached Kanpur village by running
Kartik Joshi of Indore reached Kanpur village by running : अयोध्या में भव्य राम मंदिर और 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में अनोखा उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं लोगों का जुनून भी अब सामने आ रहा है। कोई पैदल चलकर अयोध्या पहुंच रहा है तो कोई साइकल चलाकर अयोध्या जाने का संकल्प ले चुका है।

वहीं इंदौर में रहने वाले कार्तिक जोशी ने भी इंदौर से अयोध्या 14 दिनों में 1008 किलोमीटर का सफर दौड़कर तय करने का संकल्प लिया है। जिसके चलते 750 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद वे कानपुर देहात के अकबरपुर पहुंचे और यहां थोड़ी देर रुकने के बाद कार्तिक अयोध्या के लिए रवाना हो गए।

कार्तिक जोशी हैं इंटरनेशनल रनर : कानपुर देहात पहुंचे इंदौर के कार्तिक जोशी ने बताया कि वे अभी तक 750 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं। वे इंटरनेशनल रनर हैं और कई गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल देश के लिए जीत चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की जानकारी मिलते ही कार्तिक जोशी ने दौड़कर अयोध्या पहुंचने का संकल्प लिया और सनातन धर्म में साधु-संतों की शुभ संख्या 1008 से प्रेरित होकर इंदौर से अयोध्या तक 1008 किलोमीटर की दौड़ शुरू की है।

8 दिन में भी पूरी कर सकते थे यात्रा : कार्तिक जोशी ने बताया वे इस दौड़ को 8 दिनों में भी पूरा कर सकते थे लेकिन भगवान राम ने 14 वर्षों का वनवास किया था, जिसकी वजह से वे इस दौड़ को 14 दिनों में पूरा करेंगे और अयोध्या पहुंच भगवान राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे।