मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore Agniqand Ranipura
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (23:10 IST)

इंदौर के अग्निकांड मामले में थाना प्रभारी लाइन अटैच

इंदौर के अग्निकांड मामले में थाना प्रभारी लाइन अटैच - Indore Agniqand Ranipura
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के रानीपुरा अग्निकांड मामले में बुधवार को सेंट्रल कोतवाली थाना प्रभारी जीएस चडार सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया।
   
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) इंदौर शहर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि कल सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पटाखा दुकान में भीषण अग्निकांड हुआ था। इस हादसे में सात लोग की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल है। घटना के बाद मामले की जिला प्रशासन द्वारा जारी जांच में पाया गया कि घटनास्थल पर भारी मात्रा में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया था। घटना के जांच बिंदु के आधार पर मिश्र ने थाना प्रभारी चडार सहित घटना के पूर्व निगरानी में असफल रहे पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है।
 
इंदौर पटाखा हादसा लापरवाही का नतीजा : भोपाल में कांग्रेस की मध्यप्रदेश के इकाई अध्यक्ष अरुण यादव ने रानीपुरा में पटाखा फैक्टरी में हुए हादसे को प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताते हुए उसमें मृत लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है।
 
प्रदेश कांग्रेस द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यादव ने कहा कि पेटलावद और राऊ पटाखा फैक्टरी में हुए हादसे और उसमें कई निर्दोष लोगों के मारे जाने के बावजूद कोई सबक नहीं लिया गया। पटाखों के अवैध भंडारण पर ध्यान नहीं दिया गया। इससे सात लोगों की जान चली गई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और जनता की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाए जाएं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जैसीनगर को तहसील बनाने की घोषणा