• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. eds big operation tightened the noose on cricket betting in indore ujjain know the whole matter
Written By
Last Modified: इंदौर/उज्जैन , शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (17:43 IST)

इंदौर-उज्जैन में क्रिकेट सटोरियों के ठिकानों पर ED के छापे, 8 करोड़ की राशि फ्रीज, वेबसाइट से हो रहा था ऑपरेट

इंदौर-उज्जैन में क्रिकेट सटोरियों के ठिकानों पर ED के छापे, 8 करोड़ की राशि फ्रीज, वेबसाइट से हो रहा था ऑपरेट - eds big operation tightened the noose on cricket betting in indore ujjain know the whole matter
EDs Big operation : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों इंदौर सहित उज्जैन के क्रिकेट सटोरियों के ठिकानों पर छापे मारे। टीम ने यह कार्रवाई सटोरियों द्वारा मनी लांड्रिंग किए जाने की सूचना पर की। हालांकि उज्जैन पुलिस को ईडी की इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। मीडिया खबरों के मुताबिक ईडी ने 8 करोड़ रुपए फ्रीज किए और कई डिजिटल उपकरण जब्त किए।
 
ईडी की टीम ने इंदौर, उज्जैन के 5 ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की है। साथ ही पंजाब के लुधियाना शहर में भी छापे मारे। इस दौरान ईडी की टीम ने 31 लाख रुपए नकद, कुछ दस्तावेज और कुछ डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं।
 
वेबसाइट से चल रहा था सट्टा : क्रिकेट का सट्टा वेबसाइट के जरिए संचालित किए जाता था। इस पूरी कार्रवाई की जानकारी स्थानीय पुलिस ने ईडी सहित अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी दी थी। ईडी ने इसी सूचना के आधार और मनी लांड्रिंग की आशंका पर शुक्रवार को शहर में चोपड़ा सहित कुछ अन्य आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दी। हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है। 
 
हवाला के जरिए पैसों का लेन-देन : मीडिया खबरों के मुताबिक वेबसाइट जरिए दांव  लगवाया जाता था। सट्टे की राशि का ट्रांसफार हवाला के जरिए होता था। सट्टे के लेन-देन का हिसाब और जीत-हार का गणित रखने के लिए भी सटोरिये हार्स नामक एक सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे थे। इस ऑनलाइन काले धंधे और सॉफ्टवेयर ट्रेकिंग में अभय चौपड़ा और संजय अग्रवाल की भूमिका का भी पता चला रहा है। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
LIVE: संविधान पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बोले PM मोदी, भारत लोकतंत्र की जननी है