मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Dangerous Accident In Indore
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (20:14 IST)

हेलमेट नहीं पहनते हैं तो देखें इस खबर को, दहल जाएगा दिल...

Accident
इंदौर। यातायात विभाग के अनेक जागरूकता अभियानों के बाद भी लोगों को हेलमेट पहनने में न जाने क्यों दिक्कत आती है। कई दर्दनाक और वीभत्स हादसों के बाद भी लोग सबक नहीं लेते। एक बार फिर इंदौर में हेलमेट न पहनने के कारण एक युवक काल के गाल में समा गया। 
 
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में तो हेलमेट अनिवार्य है। हेलमेट को लेकर पुलिस-प्रशासन जागरूकता अभियान भी चलाता आया है, लेकिन कुछ इंदौरियों को इसे लगाना अपनी शान में गुस्ताखी लगती है।
खासतौर पर युवा वर्ग इसे पहनने से कतराता है, शायद उन्हें हेयर स्टाइल बिगड़ने का डर होगा लेकिन जरा सोचिए कि जब हैड ही नहीं होगा तो कैसी हेयर स्टाइल... पर मंगलवार को एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली दुर्घटना सामने आई कि किसी का भी दिल दहल जाए...
 
शहर के खंडवा रोड पर एक 20 वर्षीय छात्र की दुर्घटना में मौत हो गई। अक्ष दिगवानी नामक इस छात्र की एक्टिवा की एक वाहन से टक्कर हो गई। इस हादसे में उसका सिर के कई टुकड़े होकर सड़क पर फैल गए। सोचिए, एक 20 साल के नौजवान का ऐसा अंत, काश उसने हेलमेट लगाया होता तो शायद आज वह जिंदा होता।
ये भी पढ़ें
गुजरात चुनावों में 32 हजार, हिमाचल प्रदेश के लिए 10 हजार कर्मियों की तैनाती