बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 5 out of 7 girls working in spa center turned out to be sheiman
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 जनवरी 2022 (13:21 IST)

स्पा सेंटर में काम करने वाली 7 में से 5 लड़कियां निकलीं शीमैन

Spa Centre
इंदौर। पिछले दिनों सेक्स रैकेट में पकड़ी गई 7 में से 5 लड़कियां शीमैन निकली हैं। ये लड़कियां विजयनगर थाने के पास संचालित स्पा सेंटर से पकड़ी गई हैं। इनके पास मिले पासपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार कुछ साल पहले इन्होंने जेंडर चेंज करा लिए थे और इनका थाईलैंड का जो पासपोर्ट बना था, उसमें मेल दर्शाया गया है। स्पा सेंटर में ये लंबे समय से अनैतिक काम में लिप्त हैं। पुलिस द्वारा स्पा सेंटर की सदस्यता लेने वालों की भी जांच की जा रही है।

 
शगुन आर्केड बिल्डिंग में संचालित एटम्स स्पा सेंटर से पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने 10 युवतियों और 8 पुरुषों को पकड़ा था। 10 युवतियों में 7 थाईलैंड की थीं। लेकिन जब पुलिस द्वारा पड़ताल किए जाने पर पता चला कि 5 मेल थे, जो जेंडर बदलकर शीमैन हो गईं। बार-बार की अनैतिक गतिविधियों को लेकर आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट में केस दर्ज हुआ है और स्पा सेंटर भी 1 साल सीज रहेगा।
ये भी पढ़ें
एक बार Corona हो जाने के बाद क्‍या आपको हो सकता है Omicron या Delta का संक्रमण, WHO ने दिया जवाब