किसान आंदोलन में विधायक पटवारी के भाई सहित 4 गिरफ्तार, जेल भेजा
Jeetu Patwari arrested: किसान आंदोलन को लेकर राऊ (Indore) विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) के भाई नाना पटवारी व 3 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) थाने पर पटवारी के भाई खुद ही पहुंचे थे।
मामले के अनुसार 6 साल पहले हुए किसान आंदोलन हआ था। इसमें नाना पटवारी व साथ में गिरफ्तार 3 साथियों पर प्रकरण दर्ज हुआ था। मामले में स्थायी वारंट जारी हो गया था और पुलिस वारंट की तामीली में लगी थी। इस बीच नाना पटवारी और साथी खुद ही पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस ने गिरफ्तारी ली और कोर्ट में पेश कर दिया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में चोइथराम मंडी में किसानों ने मांगों को लेकर आंदोलन किया था। इस आंदोलन में नाना पटवारी व उनके साथी सचिन, अशोक व जितेंद्र पर प्रकरण दर्ज हुआ था। पुलिस से झड़प भी हुई थी और प्रदर्शन के दौरान थाने का घेराव किया था। प्रकरण में बाद की सुनवाई में चारों कोर्ट में पेशी पर नहीं गए थे। कोर्ट ने सभी के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था।
Edited by: Ravindra Gupta