• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. वेबदुनिया सिटी
  4. »
  5. इंदौर
Written By Naidunia

रणजी टीम के संभावितों का विशेष शिविर 10 से

रणजी टीम के संभावितों का विशेष शिविर 10 से -
मध्यप्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम के खिलाड़ियों को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से विशेष शिविर 10 जून 15 जुलाई तक आयोजित होगा। होलकर स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस शिविर में 30 संभावित खिलाड़ी शिरकत करेंगे।
मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन की अकादमी के मुख्य कोच अमय खुरासिया के मार्गदर्शन में यह शिविर आयोजित होगा। चर्चा के दौरान खुरासिया ने बताया कि शिविर में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा खिलाड़ियों की फिटनेस, क्षेत्ररक्षण तथा तकनीकी दक्षता पर खास ध्यान दिया जाएगा। हम टीम की आगामी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी करेंगे। इस दौरान खिलाड़ियों के लिए मानसिक मजबूती और वित्त प्रबंधन जैसे विषयों पर भी विशेष व्याख्यान आयोजित किए जाएँगे। मानसिक मजबूती पर जानकारी देने के लिए ग्वालियर के कर्नल सत्यजीत की सेवाएँ मिलेंगी। इनके अलावा कई अन्य वक्ता भी आएँगे।