गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. तंत्र-मंत्र
  4. garud puran
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जून 2018 (15:56 IST)

गरूड़ पुराण में गरीबी दूर करने का लिखा है ये मंत्र

garud puran me lakshmi prapti ke upay
गरूड़ पुराण में सिर्फ श्राद्ध और तर्पण के बारे में ही नहीं लिखा है। बल्कि इसमें लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय बताए गए हैं। अगर किसी के जीवन में दरिद्रा लक्ष्मी, डेरा डाले बैठी हों अर्थात काफी लंबे समय से वह द्ररिद्रता का शिकार हो रहा हो तो इसमें गरीबी दूर करने का अचूक मंत्र बताया गया है।
 
मान्यता है कि इस मंत्र को विधिपूर्वक लगातार जाप करने और फिर अनुष्ठान करने से एक महीने में ही दरिद्रता या गरीबी दूर हो जाती है। 
 
मंत्र ये है : ओम जूं स
 
इसके अलावा यदि आप लगातार छह माह तक श्रीविष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करते हैं तो भी मनचाही इच्छा पूरी होती है साथ ही गरीबी दूर हो जाती है। कहते हैं कि श्रीविष्णु सहस्त्र नाम के पाठ से सबकुछ संभव है फिर चाहे वह करियर में सफलता के निमित्त किया गया हो या आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए।