इलाहाबाद कुंभ मेला : जानिए कौन से संत का शिविर कहां
उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर मकर संक्रांति के दिन चौदह जनवरी से शुरू होने वाला महाकुंभ देश के साधु-संतों के लिए एक अवसर होता है जनता से जुड़कर धर्म को समझना और समझाना।मकर संक्रांति 14 जनवरी से महाशिवरात्रि 10 मार्च तक 55 दिन तक चलने वाले महाकुंभ में तांत्रिक चन्द्रास्वामी, आध्यात्मिक संत आसाराम बापू और आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक श्रीश्री रविशंकर करीब एक महीने तक धर्म, ध्यान और समाधि की शिक्षा देंगे। चन्द्रास्वामी 18 जनवरी से मेला क्षेत्र के सेक्टर पांच में श्रीमद भागवत कथा सुनाएंगें।आसाराम बापू का शिविर सेक्टर छह में लगा है जहां दिल्ली में गैंग रेप का शिकार हुई युवती के बारे में उनके ताजा बयान से हुए विवाद के बाद सुरक्षा के विशेष इन्तजाम किए गए हैं। आसाराम बापू 14 से 17 जनवरी तक धार्मिक प्रवचन देंगे।
श्रीश्री रविशंकर कल से 15 जनवरी तक सेक्टर आठ में जीने की कला 'आर्ट ऑफ लिविंग' सिखाएंगे। महाकुंभ में मोरारी बापू, पायलट बाबा तथा अवधेशानंद गिरि भी मौजूद हैं। योग गुरु बाबा रामदेव पिछले 10 जनवरी को ही मेले में आ गए थे। उनका शिविर सेक्टर नौ में लगा है।इनके अलावा आध्यात्मिक संत सुधांशु महाराज, सतपाल महाराज, प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी, योगी आदित्यनाथ, स्वामी विमलदेव, स्वामी ब्रहमाश्रम तथा अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास भी मौजूद हैं। (भाषा)