शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. व्यंजन
  3. भारतीय व्यंजन
  4. बैंगन के लाजवाब कुरकुरे पकौड़े
Written By

बैंगन के लाजवाब कुरकुरे पकौड़े

बैंगन के लाजवाब कुरकुरे पकौड़े - बैंगन के लाजवाब कुरकुरे पकौड़े
सामग्री : 
 

 
बड़ा बैंगन एक, बेसन 1 कप, 1/2 कप चावल का आटा, कुछेक खड़ी लाल मिर्च, 1/4 टी स्पून अजवाइन, 1 चुटकी हींग, थोड़ी-सी लहसुन, 1 चम्मच नींबू का रस, 1/4 टी स्पून, हल्दी, तलने के लिए तेल, नमक स्वादानुसार।
 
विधि : 
 
सबसे पहले बैंगन को अच्छी तरह धोकर गोल-गोल स्लाइसों में काट लें। अब बेसन में चावल का आटा, हींग, नमक, अजवाइन डालकर पकौड़े का घोल तैयार करें। तत्पश्चात खड़ी लाल मिर्च, लहसुन, नमक, नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को घोल में अच्छी तरह मिला लें।
 
अब कड़ाही में तेल गर्म कर लें। बैंगन की एक-एक स्लाइस लेकर बेसन के घोल में डुबोएं और गरम तेल में कुरकुरे सुनहरे होने तक पकौड़े तल लें। गर्मागर्म बैंगन के कुरकुरे पकौड़ों को टोमॅटो सॉस के साथ पेश करें।