गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. चर्चित चेहरे
  6. वरुण फीरोज गाँधी
Written By WD

वरुण फीरोज गाँधी

संजय गाँधी के बेटे वरुण फीरोज गाँधी
एक समय पर कांग्रेस के प्रधानंमत्री पद के दावेदार समझे जाने वाले नेता संजय गाँधी के बेटे वरुण फीरोज गाँधी के बारे में खास बात यह है कि वे कांग्रेस की धुरविरोधी पार्टी भाजपा के ऐसे नेता हैं जिन्हें पीलीभीत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में हाल ही में एटा जेल से रिहा किया गया है।

तेरह मार्च 1980 को नई दिल्ली में जन्मे वरुण गाँधी जब तीन माह के थे तभी उनके पिता का एक हवाई दुर्घटना में निधन हो गया था। वरुण की शिक्षा दीक्षा उनकी माँ मेनका गाँधी की देखरेख में हुई है और उन्होंने देश-विदेश में शिक्षा पाई है। उन्नीस वर्ष की आयु से उन्होंने अपनी माँ के साथ सभाओं में भाषण देना शुरू कर दिया था।

वे एक कवि भी हैं और उनका अंग्रेजी में एक कविता संग्रह भी प्रकाशित हुआ है। पिछले आम चुनावों में वे भाजपा के स्टार प्रचारक थे और इस बार उप्र के पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं।