शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. Team India steps on Oval with Black strips to pay tribute to deceased in Balasore train accident
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जून 2023 (08:17 IST)

WTC Final मैच से पहले टीम इंडिया ने दी ओडिशा ट्रेन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि, पहनी काली पट्टी

WTC Final मैच से पहले टीम इंडिया ने दी ओडिशा ट्रेन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि, पहनी काली पट्टी - Team India steps on Oval with Black strips to pay tribute to deceased in Balasore train accident
Odisha Balasore ओडिशा के बालासोर में हुई Train accident रेल दुर्घटना के प्रति शोक व्यक्त करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ World Test Championship विश्व टेस्ट चैंपियनशिप WTC Final (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी।भारत का साथ देते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने भी काली पट्टी बांधी। रोहित शर्मा की टीम ने मैच शुरू होने से पहले मौन भी रखा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI (बीसीसीआई) ने इस संबंध में ट्वीट किया,“ भारतीय क्रिकेट टीम ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले ओडिशा रेल त्रासदी के पीड़ितों की याद में एक पल का मौन रखेगी।”
ट्वीट में कहा गया, “ टीम मौतों पर शोक व्यक्त करती है और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई। प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिये भारतीय टीम काली पट्टी बांधेगी।”बालासोर में बीते शुक्रवार दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी के टकराने से करीब 300 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। घायलों की संख्या 900 के पार पहुंच चुकी है।भारतीय टीम इस समय यहां द ओवल मैदान पर डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है।(एजेंसी)