बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. health and beauty benefit of onion leaves
Written By

प्याज के छिलके में छिपा है, सुंदरता का खजाना.. आप भी जानिए कैसे

प्याज के छिलके में छिपा है, सुंदरता का खजाना.. आप भी जानिए कैसे - health and beauty benefit of onion leaves
प्याज खाने से सेहत को कई फायदे होते है, ये तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि प्याज के छिलकों का प्रयोग त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जा सकता हैं। आइए, जानते हैं कि प्याज के छिलके कैसे आपको सेहत और सौन्दर्य लाभ दे सकते हैं - 
 
1 जल जाने पर - त्वचा का कोई हिस्सा जल जाने पर प्याज का अंदरुनी भाग सा आधा प्याज काटकर जले हुए हिस्से पर रगड़ें। इससे न केवल आपका दर्द कम होगा बल्कि इंफेक्शन बढ़ने का खतरा भी कम होगा।
 
2  डिटॉक्स - प्याज बैक्टीरिया को सोखने का कार्य करता है। इसलिए त्वचा के किसी भी हिस्से पर प्याज को रखकर आप इंफेक्शन और हवा के माध्यम से इससे फैलने वाले खतरे के भी कम कर सकते हैं।
 
3 दाग धब्बे - प्याज के रसयुक्त छिलके में हल्दी डालकर इसे चेहरे पर लगाना या फिर प्याज के रस में हल्दी डालकर इसे चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे खत्म हो जाएंगे।
 
4 दंश - किसी कीड़े-मकोड़े या मच्छर द्वारा काट लेने पर काटे गए स्थान पर आधा प्याज काटकर लगाएं। ऐसा करने से दर्द और सूजन कम हो जाएगी और जहर भी नि‍कल जाएगा।
 
5 कान का दर्द - प्याज आपके कान के दर्द को कम करने में भी काफी मददगार साबित हो सकता है। प्याज को काटकर कान पर रातभर लगाकर रखें। इससे कान का मैल भी आसानी से निकल जाएगा और दर्द भी कम होगा।
 
6 बुखार - अगर आपका शरीर बुखार से तप रहा हो, तो रात को सोते समय प्याज का एक स्लाइस पैर के तलवे पर रखकर मोजे पहन लें। निश्चित तौर पर यह उपाय आपके लिए चमत्कारी साबित होगा।  
 
7 गला खराब - गला खराब होने की स्थिति में प्याज के छिलकों को गर्म पानी में डालकर या उबालकर प्रयोग करना फायदेमंद साबित हो सकता है। गले की समस्याओं में प्याज की यह अनोखी चाय बेहद लाभकारी होगी।