• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
Written By WD

बदलते मौसम में हाथों की देखभाल

बदलते मौसम
NDND
दो बड़ा चम्मच पपीते के गूदे में दो छोटा चम्मच शहद मिला लें। इसमें जरा सी शक्कर भी डादें। इस पेस्ट से हाथों की मालिश कुछ देर तक करें। इसके बाद गुनगुने पानी से हाथों को धो लें। हाथों की त्वचा कोमल बनी रहती है।

* नहाने से पूर्व गुनगुने दूध से हाथों की मालिश करने से हाथों की त्वचा में निखार आता है।

* एक केला मसलकर उसमें एक नींबू का रस मिलाएँ। हाथों की त्वचा पर लगाएँ। इसे चेहरे पर भी लगा सकती हैं। दस मिनट के बाद पानी से धो लें। त्वचा की चमक इससे बढ़ती है।

साभार : डायमंड प्रकाशन