मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. आप और आपका घर
  4. This festive season also clean these 3 items
Written By

त्योहार में घर की साफ-सफाई के अलावा इन चीजों को भी जरूर साफ करें

त्योहार में घर की साफ-सफाई के अलावा इन चीजों को भी जरूर साफ करें - This festive season also clean these 3 items
एक के बाद एक लगातार त्योहारों का मौसम चल रहा है। ऐसे में आप केवल अपने घर की साफ-सफाई ही न करें, बल्कि कुछ और भी ऐसी जरूरी चीजें हैं जिन्हें आप रोजाना इस्तेमाल करती हैं और ये चीजें आपकी कल्पना से भी ज्यादा गंदगी जमा किए होती है। जिन्हें कुछ समय के अंतराल में साफ करते रहना जरूरी होता है। आइए, जानते हैं इन्ही चीजों के बारे में - 
 
1. आपके गैजेट्स को भी सफाई की जरूरत होती है। इनकी सफाई को हम में से ज्यादातर लोग कम ही महत्व देते हैं। कम ही लोग जानते हैं कि एक शोध में पाया गया है कि आपके मोबाइल फोन में टॉयलेट सीट से भी ज्यादा कीटाणु हो सकते हैं। इसलिए अब से अपने सभी गैजेट्स जैसे मोबाइल, रिमोट आदि को भी समय-समय पर अच्छी तरीके से साफ करते रहे।
 
2. सभी लड़कियां व महिलाएं रोज ही पर्स व हैंड बैग का इस्तेमाल तो करती हैं। कई तरह का सामान इसमें रखे होने की वहज से और बाजार में धूल-धूप में भी इसके इस्तेमाल से इसमें बैक्टीरिया पनप जाते हैं। इसमें बहुत गंदगी जमा होती है, आपको इन्हें भी नियमित साफ करना चाहिए।
 
3. अपने घर को साफ करने के लिए केवल डस्टबिन का कचरा ही बाहर न फेंके बल्कि डस्टबिन को भी रोजाना साफ किया करें।

ये भी पढ़ें
नवरात्रि में उपवास का बेस्ट फूड है मखाना, जानिए 5 फायदे...