मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. आप और आपका घर
Written By गायत्री शर्मा

फेंगशुई से सुख-समृद्धि पाने के टिप्स

फेंगशुई का अपना महत्व

फेंगशुई
WDWD
जैसे-जैसे हमारी जिंदगी में तनाव बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे हम शांति सुकून पाने के उपायों को तलाशने में अपनी शक्ति का प्रयोग करने लगे हैं फिर चाहे वह वास्तु हो, फेंगशुई हो या फिर ध्यान क्रिया ही क्यों न हो। वास्तु की तरह ही फेंगशुई में घर में शांति, सुकून व कलह से मुक्ति के लिए अनेक उपाय बताए गए हैं।

फेंगशुई में विंड चाइम, लॉफिंग बुद्धा, प्लास्टिक के फूल, कछुआ, जहाज, सिक्कों आदि का बहुत अधिक महत्व है। इन्हें अपने घर या कार्यस्थल में किसी निर्धारित दिशा में रखकर जहाँ आप अपने व्यापार-व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं, वहीं शांति-सुकून भी पा सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं फेंगशुई के कुछ उपयोगी टिप्स।

* भोजन करते वक्त टीवी देखना हमारे स्वास्थ्य की दृष्टि से भी नुकसानदेह होता है इसलिए टीवी को डाइनिंग रूम में नहीं रखना चाहिए।

* वास्तु और फेंगशुई दोनों के अनुसार पुराना कबाड़ व बेकार पड़ी चीजें परिवार में कलह पैदा करती है इसलिए विशेषकर दंपति अपने पलंग के नीचे से पुराना कबाड़ तत्काल निकालकर बाहर फेक दें क्योंकि फेंगशुई के अनुसार इससे दंपति के बीच कलह होती है।

* शुभ लाभ प्राप्ति व सौभाग्य के लिए ड्राइंग रूम के प्रवेश द्वार के कोने पर दाएँ हाथ की ओर 6 छड़ वाली विंड चाडम लटकाना फेंगशुई के अनुसार शुभ फलदायक होता है।

* बेडरूम में लव बर्ड्‍स या बत्तख के जोड़ों के चित्र रखने से दंपति के संबंध मधुर बनते हैं।

* लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति, जो कि फेंगशुई में बहुत शुभ मानी जाती है। उसे अपने ड्राइंग रूम में ठीक सामने की ओर रखें ताकि घर में प्रवेश करते ही आपकी नजर सबसे पहले उस मूर्ति पर पड़े।

* गोलाकार डाइनिंग टेबल फेंगशुई में शुभ मानी जाती है। परंतु ध्यान रखें कि टेबल के साथ लगी कुर्सियों की संख्या सम होनी चाहिए।