• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
Written By WD

रॉबिन विलियम्स : आनंद और हंसी बांटने वाला कलाकार

रॉबिन विलियम्स : आनंद और हंसी बांटने वाला कलाकार -
PR
अमेरिकी अभिनेता रॉबिन विलियम्स का जन्म शिकागो में 21 जुलाई 1951 हुआ था। उनकी माता ल्यूसियाना के न्यू ओरलीन्स में मॉडल रही थीं। पिता रॉबर्ट फिट्ज़गेराल्ड, फोर्ड मोटर कंपनी में बतौर वरिष्ठ कार्यकारी मध्य पश्चिमी क्षेत्र के प्रभारी थे। रॉबिन बचपन से ही बहुत शर्मिले थे और यह शर्मिलापन हाईस्कूल में आने तक भी बना हुआ था।

1973 में विलियम्स, नृत्य-संगीत और नाटक के लिए ख्यात 'द जूलियार्ड स्कूल' द्वारा चुने गए। उनका चयन चयनित 20 छात्रों में से किया गया था। साथ ही इसी वर्ष थिएटर की उच्च शिक्षा के लिए चुने गए दो छात्रों में से एक विलियम्स थे और दूसरे थे, क्रिस्टोफर रीवी। क्रिस्टोफर से उनकी दोस्ती बाकी सारी ज़िंदगी रही। यहाँ उन्होंने अपनी बोलने की कला को मांझा और जल्द ही उसमें पारंगत हो गए। 1976 में विलियम्स ने यह स्कूल छोड़ दिया।

एनबीसी के 'द रिचर्ड प्रोयर शो' में छोटी-सी भूमिका के बाद विलियम्स 1978 में 'हेप्पी डेज़' टीवी धारावाहिक के एपिसोड हेतु एलियन मॉर्क की भूमिका के लिए चुन लिए गए। मॉर्क के रूप में उन्होंने कॉमेडियन के तौर पर संवाद अदायगी और हावभाव से हास्य पैदा कर दर्शकों को अपनी अभिनय क्षमता से ख़ूब प्रभावित किया। 1978 से 1982 तक चले एक अन्य हास्य टीवी धारावाहिक 'मॉर्क एंड मिंडे' में भी उनकी निभाई भूमिका यादगार रही। यह शो विलियम्स को ही ध्यान में रखते हुए लिखा गया था। ठीक इसी तरह का किरदार उन्होंने 'हेप्पी डेज' में भी निभाया है। उस दौर में विलियम्स ने अपनी अभिनय क्षमता से मॉर्क को ऐसा चर्चित किरदार बना दिया था, जो पोस्टर्स, रंग भरने वाली किताबों, लंब बॉक्स के साथ अन्य चीज़ों पर भी छपा हुआ नज़र आता था।

1970 के दशक के प्रारंभ व 1980 के दशक के दौरान उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी करना प्रारंभ किया। इस दौरान मुख्यत: उनके तीन कार्यक्रम, 1978 में 'ऑफ द वॉल', 1982 में 'एन ईवनिंग विथ रॉबिन विलियम्स' और 1986 में 'रॉबिन विलियम्स : लाइव एट का मेट', ख़ूब मशहूर हुए। उनके स्टैंड-अप शो दर्शकों को हमेशा आनंदित करते रहे। 2002 में आया शो 'रॉबिन विलियम्स : लाइव ऑन ब्रॉडवे' एक सर्वाधिक कामयाब शो रहा। 2004 में उन्हें 100 सबसे कामयाब स्टैंड-अप शो करने वालों में 13वां स्थान मिला था। विलियम्स और बिल्ली क्रिस्टल ने एक धारावाहिक 'फ्रेंड्स' के तीसरे संस्करण में उल्लेखनीय कैमियो की भूमिका निभाई थी।

4 जून 1978 को वैलेरी वेलार्डी से उनका विवाह हुआ, जिससे 11 अप्रैल 1983 में उन्हें एक बेटा हुआ। पहले विवाह के दौरान ही उनके एक महिला वेटर मिशेल टिश कार्टर से विवाहेत्तर संबंध हो गए, जिससे विलियम्स की मुलाकात 1984 में हुई थी। 1988 में उनका पहली पत्नी से तलाक हो गया। 30 अप्रैल 1989 को विलियम ने अपने बेटे ज़क की आया मार्शा गार्सेस से शादी कर ली, जो कुछ माह पहले विलियम से ही गर्भवती हुई थी। उनके क्रमश: ज़ेल्डा राए विलियम्स और कोडी एलन विलियम्स, दो पुत्र हुए। ज़बरदस्त मतभेद के चलते दूसरी पत्नी गार्सेस ने मार्च 2008 में विलियम्स से तलाक की अर्ज़ी लगाई। इसके बाद विलियम्स ने अक्टूबर 2011 में सेंट हेलेना कैलिफोर्निया निवासी ग्राफिक डिज़ाइनर सुसन श्नाइडर से तीसरा विवाह भी किया।

1970 से 1980 के दशक में ही विलियम्स को कोकीन की लत लग गई। हालांकि बाद में उन्हें इस लत से निजात मिल गई और वे लंबे समय तक नशे से दूर रहे। मगर 2003 में अलास्का के एक छोटे से गाँव में काम करने के दौरान उन्होंने फिर शराब पीना शुरू कर दिया। 9 अगस्त 2006 को उन्होंने ओरेगॉन के न्यूबर्ग स्थित पुनर्वास केंद्र पर जांच करवाई। तब उनके सहयोगियों ने घोषणा की कि विलियम्स ने 20 सालों तक शराब या अन्य नशे से परहेज़ रखा। अत: उन्होंने फैसला किया है कि वे अभी अपनी और परिवार की इच्छा शक्ति व सहयोग से इस ऐब से पार पा लेंगे। मार्च 2009 में हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ सर्जरी के चलते उन्हें अपने शो स्थगित करने पड़े।

विलियम्स वीडियो गेम्स के ज़बरदस्त शौकीन थे, इसी के चलते उन्होंने अपने दो बच्चों के नाम वीडियो गेम्स के पात्रों पर ही रखे। बेटी का नाम उन्होंने 'द लीजेंड ऑफ ज़ेल्डा एक्शन-एडवेंचर गेम' श्रृंखला के आधार पर प्रिंसेस ज़ेल्डा रखा। इसके अलावा उन्हें पेन और पेपर रोल प्लेइंग गेम भी काफी पसंद थे। 6 जनवरी 2006 को उन्होंने गूगल के मुख्य वक्ता के रूप में एक लाइव कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान प्रस्तुति दी थी। उन्होंने साइक्लिंग, रग्बी, ईको फ्रेंडली वाहनों का भी जमकर समर्थन किया। किसी बात को लेकर डिज़नी से उनके विवाद भी रहे थे।

अपनी पूर्व पत्नी मार्शा के साथ विलियम्स ने एक फाउंडेशन की स्थापना कर कई संगठनों के लिए आर्थिक मदद जुटाने का काम किया। उन्होंने इराक़ और अफ्गानिस्तान में तैनात अपने सैनिकों के लिए प्रस्तुतियां दीं। रेड क्रॉस के लिए फंड जुटाया और कई वर्षों तक सेंट ज्यूड चिल्ड्रंस रिसर्च हॉस्पिटल की मदद की।

1977 में उन्होंने 'कैन आई डू पज, टिल आई नीड ग्लासेस', 1980 में पोपीई, 1982 में 'द वर्ल्ड एकॉर्डिंग टू गार्प', 1983 में 'द सर्वाइवर्स' फ़िल्में कीं। 1984 में आई 'मॉस्को ऑन द हडसन' सहित 'सीज़ द डे', 'क्लब पैराडाइज़', 'द बेस्ट ऑफ टाइम्स', 'गुड मॉर्निंग, वियतनाम', 'डेड पाएट्स सोसायटी', 'आइ एम फ्रॉम हॉलीवुड' आदि फि़ल्में की। उनकी फ़िल्मों की फेहरिस्त काफी लंबी है। उन्हें कई बार श्रेष्ठ कलाकार के रूप में या तो नामित किया गया या सम्मानित किया गया। अभी 'नाइट एट द म्यूज़ियम : सीक्रेट ऑफ द टॉम्ब' और 'मेरी फ्रिजिंग क्रिसमस' पोस्ट-प्रोडक्शन में हैं। 'गुड विल हंटिंग' के लिए उन्हें ऑस्कर से भी सम्मानित किया गया था।

11 अगस्त 2014 को कैलिफ़ोर्निया पुलिस को एक आपात संदेश मिला, लेकिन जब तक पुलिस अधिकारी उनके घर पहुँचती, रॉबिन विलियम्स की मौत हो चुकी थी। इसी ख़बर के साथ अपने लाखों-करोड़ों चाहने वालों का 63 सालहा सितारा डूब गया था।

पुरस्कार/सम्मान :
1979 में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ संगीत अथवा हास्य अभिनेता - टीवी
1979 में पीपल्स चॉइस पुरस्कार - फेवरेट ऐक्टर इन ए न्यू टीवी सीरीज
1988 में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - चलचित्र संगीतमय या हास्य
1988 में प्राइमटाइम एमी पुरस्कार - इंडिविजुअल परफॉरमेंस - वैरायटी ऑर म्यूज़िक प्रोग्राम
1989 में (गुड मॉर्निंग वियतनाम) के लिए ग्रैमी पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी एल्बम
1989 में (पिकोस बिल)-ग्रैमी पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ एल्बम फॉर चिल्ड्रेन
1993 में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार - विशेष उपलब्धि
1993 में किड्स चॉइस पुरस्कार - हॉल ऑफ़ फेम
1994 में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर - म्यूज़िकल और कॉमेडी और एमटीवी मूवी पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ कॉमेडिक परफॉरमेंस
1994 में पीपल्स चॉइस पुरस्कार - फेवरेट कॉमेडिक मूवी एक्टर
1997 में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड पुरस्कार - मोशन पिक्चर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए
1998 में (गुड विल हंटिंग) अकेडमी पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड पुरस्कार - पुरुष अभिनेता द्वारा सहायक भूमिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन
2003 में ग्रैमी पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ स्पोकन कॉमेडी एल्बम
2004 में टीवी लैंड लिटिल स्क्रीन/बिग स्क्रीन स्टार पुरस्कार - मेन एंड वूमेन
2005 में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार - सेसिल बी. डीमिली
2005 में टीवी लैंड मोस्ट "आउट ऑफ़ दिस वर्ल्ड" करैक्टर पुरस्कार
2009 में पीपल्स चॉइस पुरस्कार - फेवरेट सीन स्टीलिंग स्टार