• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

बीबर की दरियादिली

जस्टिन बीबर
पॉप सनसनी बन चुके जस्टिन बीबर की उम्र भले ही कम हो, लेकिन वे बहुत दरियादिल हैं। जी हां, बीबर ने गायिका बनने की ख्वाहिशमंद कार्ली रे की मदद कर अपनी कुछ ऐसी ही छवि पेश की है।

बीबर ने रे को एक एलबम तैयार करने में मदद की है। दरअसल, बीबर ने 26 साल की रे का एक गाना रेडियो पर सुना और वह उन्हें बड़ा पसंद आया था।

‘कॉल मी मेबी’ गीत बीबर ने कनाडा में रे के घर पर सुना था। बस तभी बीबर ने ठान लिया कि वह रे की हर मुमकिन मदद करेंगे। खबर के मुताबिक, हो सकता है कि बीबर भविष्य में रे के साथ काम भी करें।(भाषा)