• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

डेटिंग कर रहे हैं रसेल ब्रांड

केटी पेरी
ब्रिटिश अभिनेता रसेल ब्रांड अपनी पत्नी केटी पेरी से अलगाव के बाद किसी दूसरी महिला के साथ डेटिंग कर रहे हैं। मतभेदों का हवाला देते हुए दिसंबर में पेरी से तलाक के लिए अर्जी दायर करने वाले 36 वर्षीय अभिनेता को सांवले रंग की एक महिला के साथ देखा गया। खबर है कि ब्रांड इस महिला को उसके घर तक छोड़ने गए थे।

इससे पहले यह महिला ‘द लार्गो थिएटर’ में डेटिंग करने के बाद ब्रांड के लॉस एंजिलिस स्थित घर पर रूकी थी। एक सूत्र ने बताया कि रसेल एक बार फिर से अकेले हो गए हैं और केटी से दूर जाने की उनकी कोशिश जारी है।(भाषा)