मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. होली
  4. Holi Ke Totke Hindi me
Written By

होली के यह दो टोटके आपको हैरान कर देंगे, सरल इतने हैं कि आप भी आजमा सकते हैं

होली 2019
होली का पर्व तंत्र, मंत्र और यंत्र की सिद्धि के लिए उत्तम माना जाता है। इस दिन नजर उतारने के लिए यह टोटका आजमाएं...
 
होली के दिन थोड़ी-सी फिटकरी ले लें। घर के हर व्यक्ति पर से 21 बार उतारकर फिटकरी को चौराहे पर ले जाकर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें।
 
यह उपाय आपको हर तरह की बाधा से बचाने वाला और नजर उतारने का सरलतम टोटका है।
 
जीवन की हर बाधा दूर करने के लिए होली का यह उपाय परंपरागत रूप से गांवों में खूब आजमाया जाता है। आप भी इसे कर सकते हैं अगर जीवन में किसी शुभ कार्य में बहुत बड़ी बाधा आ रही हो।
 
कार्य में बाधाएं आने पर :
 
आटे का 5 मुखी दीपक सरसों के तेल से भरें। कुछ दाने काले तिल के डालकर एक बताशा, सिन्दूर और एक तांबे का सिक्का डालें।
 
होली की अग्नि से जलाकर घर से आरती की तरह उतार कर सुनसान चौराहे पर रखकर बगैर पीछे मुड़े वापस आएं तथा हाथ-पैर धोकर घर में प्रवेश करें।
ये भी पढ़ें
हर्षोल्लास और उमंग का त्योहार है, ऐसे खेलें होली कि खुशियां रहें कायम